Kavita written in hindi
Kumar Vishwas Poem in Hindi – यहाँ पर आपको Kumar Vishwas Popular Poems in Hindi का संग्रह दिया गया हैं. डॉ. कुमार विश्वास का जन्म 10 फरवरी 1970 को उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिला के पिलखुआ में हुआ था.
गोल्ड मैडल के साथ इन्होनें हिंदी साहित्य से स्नाकोतर किया. फिर “कौरवी लोकगीतों में लोकचेतना” विषय पर पी.एच.डी. प्राप्त किया। वर्तमान में वह महाविद्यालय में अध्यापन का कार्य करते हैं. एवं वह हिंदी कविता मंच के सबसे ज्यादा व्यस्त कवियों में से हैं. डॉ. कुमार विश्वास जी का दो काव्य संग्रह हैं. – 1 कोई दीवाना कहता हैं. 2 एक पगली लड़की के बिन.
आइए अब यहाँ पर Kumar Vishwas ki Kavita in Sanskrit में दिए गए हैं. इसे पढ़ते हैं.
कुमार विश्वास की प्रसिद्ध कविताएँ, Kumar Vishwas Poem in Hindi
Ek Pagli Ladki Ke Bin – Kumar Vishwas (एक पगली लड़की के बिन)
1. अमावस की काली रातों में
अमावस की काली रातों में दिल का दरवाजा खुलता है,
जब दर्द की काली रातों में गम आंसू के संग घुलता है,
जब पिछवाड़े के कमरे में हम निपट अकेले होते हैं,
जब घड़ियाँ टिक-टिक चलती हैं,सब सोते हैं, हम रोते हैं,
जब बार-बार दोहराने से सारी यादें चुक जाती हैं,
जब ऊँच-नीच समझाने में माथे की नस दुःख जाती ह
kavita written in hindi
kavita writing in hindi
poem written in hindi
kavita word written in hindi
self written kavita in hindi
prarthana poem written in hindi
punjabi poem written in hindi
bengali poem written in hindi
kids poem written in hindi
kavita poem
kavita written
kavita in hindi
kavita inenglish